बक्सर, दिसम्बर 18 -- कुव्यवस्था निहालपुर गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं बैठते हैं चिकित्सक प्रखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का नहीं मिल रहा लाभ फोटो संख्या- 14, कैप्सन- गुरुवार को इटाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के निहालपुर गांव स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र पर डाक्टर की अनुपस्थित में मरीज को देखती जेएनएम प्रीती कुमारी। इटाढ़ी, एक संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के सरकार लाख दावे कर ले, परन्तु, हकीकत कुछ और ही बंया कर रही है। प्रखंड क्षेत्र के निहालपुर गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों की लगातार अनुपस्थिति स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही की पोल खोल रही है। केंद्र पर 02 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति होने के बावजूद गुरुवार को एक भी डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। केन...