उरई, दिसम्बर 5 -- उरई। जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन योजना से इलाज पर ग्रहण लग रहा है। ना कंप्यूटर और ना कोई ढंग का सेटअप है। इसके बावजूद टेली मेडिसिन के तीन डॉक्टरों की लगातार हाजिरी तो लग रही है लेकिन ऑनलाइन मरीज इलाज की सुविधा से वंचित हो रहे हैं। ऐसे में शासन प्रशासन की टेली मेडिसिन से इलाज की योजना पर पलीता लग रहा है। ग्रामीण इलाकों में पूरे जिले में आयुष्मान सेंटर खुले हैं और यहां प्रत्येक केंद्र पर सीएचओ की तैनाती है। जो अस्पताल आने वाले मरीजों का इलाज करते हैं। जब आयुष्मान सेंटर में सीएचओ को मरीज का इलाज समझ में नहीं आता है तो वह वीडियो कॉल या वॉइस कॉल करके जिला पुरुष अस्पताल में स्थापित टेली मेडिसिन सेंटर में उपस्थित डॉक्टरों से मरीज की बात कराते हैं। इसके बाद टेली मेडिसिन में तैनात डॉक्टर मरीज को व्हाट्सएप पर या पर्चा अथवा वॉइस ...