गुड़गांव, दिसम्बर 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन(एचसीएमएसए) ने मांगों को लेकर प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में तैनात मेडिकल ऑफिसर (एमओ) तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। प्रदेश भर में लगभग तीन हजार से ज्यादा डॉक्टर हड़ताल पर रहे। बुधवार को नागरिक अस्पताल सेक्टर-10 में इंमरजेंसी वार्ड, फ्लू ओपीडी और त्वचा रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार को नागरिक अस्पताल की ओपीडी में इलाज करवाने के लिए 1900 से ज्यादा मरीज पहुंचे। अस्पताल के पीएमओ डॉ.लोकवीर ने बताया कि गुरुवार से अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए गुरुग्राम के मेडिकल कॉलेज और ईएसआई से डॉक्टर आएंगे और मरीजों को परामर्श देंगे। ऐसे में गुरुवार को मरीजों को दिक्कतें कम होने की संभावना है। मरीजों को हुई दिक्कत हड़ताल के तीसरे दिन नागरिक ...