जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- तीन राज्यों के संथाली डॉक्टरों का दो दिवसीय सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल और ओडिशा से डॉक्टर भाग ले रहे हैं। पारडीह काली मंदिर के पास स्थित एक होटल में जुटे तीनों राज्यों के डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों के इलाज पर चर्चा करते हुए एक-दूसरे से न सिर्फ जानकारी हासिल की, बल्कि अपने अनुभव को भी साझा किया। बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला की डीडीसी रीना हांसदा ने कहा कि सामान्यतया डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद लोग शहर की ओर भाग जाते हैं, लेकिन आप जिस समाज से आते हैं वहां आपकी जिम्मेवारी काफी बढ़ गई है। इसको पूरी जिम्मेवारी से निभाना होगा। आगे की पीढ़ियों को इसका लाभ होगा। यहां तीन राज्यों के डॉक्टरों के आइडिया को इंटरचेंज करने से एक-दूसरे की जानकारी बढ़ेगी और मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। डॉ. चंपई सोरेन न...