मधेपुरा, मई 3 -- मधेपुरा, हिटी। सदर अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को चिकत्सिकों की लेटलतीफी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओपीडी के पहले शफ्टि में जनरल कक्ष में पांच चिकत्सिकों के बजाय तीन चिकत्सिक ही मरीजों का इलाज करते नजर आए। ओपीडी में भीड़ अधिक रहने के कारण मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के पहले शफ्टि में इलाज कराने के लिए सुबह करीब 10 बजे से ही मरीजों की कतार नगर आने लगी। सुबह साढ़े नौ बजे से रज्ट्रिरेशन काउंटर पर टोकन कटवाने के लिए मरीजों की कतार लग गई । ओपीडी के जनरल कक्ष के बाहर सुबह करीब 10 बजे मरीजों की भीड़ लग गयी। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को कतारबद्ध करने में मशक्कत करते दिखे। ओपीडी के जनरल कक्ष में शुक्रवार को रोस्टर के अनुसार पांच चिकत्सिकों की ड्यूटी लगाई गई थी। उनमें ...