प्रयागराज, अगस्त 13 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस समय सीएमओ कार्यालय में डॉक्टरों (एमबीबीएस) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत 11 से 14 अगस्त तक डॉक्टरों का साक्षात्कार होगा। लेकिन इस बीच भर्ती प्रक्रिया में सेंधमारी करते हुए अराजक तत्व डॉक्टरों को भर्ती कराने के नाम पर पैसे मांग कर रहे हैं। सीएमओ डॉ. एके तिवारी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, डॉक्टरों के पास चार मोबाइल नंबर से फोन किए गए, जिससे सर्तक रहने की जरूरत है। डॉक्टरों को फोन करके लोग कहते हैं कि मैं आपकी नियुक्ति करा दूंगा, उसके बदले 50 हजार रुपये देने होंगे। बातचीत करने पर उधर से बैंक डिटेल प्राप्त हो रहा है, जिसमें पैसे मांगे जा रहे है। पैसे देने पर अभ्यर्थी के ईमेल पर एक मेल आईडी cmoofficep@gmail.com से ईमेल प्राप्त हो रहा है। सीएमओ का कहना है कि किसी भी फोन व ईमे...