हमीरपुर, जनवरी 16 -- हमीरपुर, संवाददाता।जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती के लिए बीते दिसंबर माह में हुए डॉक्टरों के इंटरव्यू को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में गड़बड़ी मिलने के बाद निरस्त कर दिया गया है। 17 के सापेक्ष कुल आठ डॉक्टर वॉक इन इंटरव्यू में हाजिर हुए थे। हालांकि इसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया था। सबसे ज्यादा मारामारी डेंटल सर्जन के पद को लेकर थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुन: इन पदों के लिए इंटरव्यू किए जाएंगे। बता दें कि बीती 9 दिसंबर 25 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कलेक्ट्रेट में डीएम की मौजूदगी में जनपद में चिकित्साधिकारियों की भर्ती को लेकर एमबीबीएस डॉक्टरों के इंटरव्यू हुए थे। कुल 17 पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए थे, जिसमें आठ डॉक्टर उपस्थित हुए थे। इंटरव्यू के बाद इसके रिजल्ट की घोषणा नहीं की गई थी। सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ...