धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को अब जियो फेंसिंग बायोमीट्रिक हाजिरी में उपस्थिति दर्द करानी होगी। साथ ही डॉक्टरों और कर्मचारियों को औचक वीडियो कॉल कर कार्यस्थल पर उनकी उपस्थिति का पता लगाया जाएगा। इसके लिए वीडियो कॉलिंग सेल बनेगा। यह निर्देश डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को समाहरणालय में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिया। बैठक में डीसी ने ड्यूटी से गायब रहनेवाले डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि कई डॉक्टर और कर्मी प्रतिनियुक्त स्थल पर न जाकर अन्य स्थानों से बायोमीट्रिक हाजिरी बना लेते हैं। जीपीएस आधारित अटेंडेंस सिस्टम नहीं होने से इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है। इस पर डीसी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों की औचक हाजिरी जांच के ल...