खगडि़या, जनवरी 13 -- खगड़िया, नगर संवाददाता बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के तत्वावधान में सोमवार को डॉक्टरों की एक वर्चुअल बैठक की गई। इसमें बिहार के विभिन्न जिले से जुड़े डॉक्टरों ने शिरकत किया। बैठक के दौरान बायोमैट्रिक/व्हाट्सएप जियो-टैग सहित विभिन्न माध्यमों से उपस्थिति व्यवस्था को बंद करने की मांग डॉक्टरों ने की। डॉक्टरों ने कहा कि उनलोगों का ड्यूटी का समय स्पष्ट रूप से निर्धारण नहीं रहता है। इसके साथ ही डॉक्टरों को सामान्य ड्युटी के साथ साथ अतिरिक्त कार्यभार, मेला ड्यूटी, वि्न्निन कार्यक्रमों आदि ड्यूटी एवं गवाही आदि में जाना पड़ता है। ऐसे में बायोमैट्रिक पद्धति से उपस्थिति की व्यवस्था को बंद करने की जरूरत है। वहीं चिकित्सकों के आवास एवं विशेषकर महिला चिकित्सकों की सुरक्ष,अन्य विभागों की तरह प्रोन्नती , पारदर्शी स्थानांतरण नीति, होम डिस्ट्...