फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में डॉक्टरों की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। डॉक्टर वेतन विसंगतियों को दूर करने और वरिष्ठ फैकल्टी की भर्ती संबंधी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। देर शाम मांगें मानने के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस लेने की घोषणा की। करीब 400 से अधिक रेजिडेंट और पीजी डॉक्टरों के काम बंद कर देने से अस्पताल की ओपीडी और वार्ड सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। दिनभर मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढे चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। मेडिसिन विभाग, स्त्री रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, कैंसर रोग, श्वास रोग, किडनी रोग आदि विभागों में सुबह से ही मरीजों की भीड़ प...