हजारीबाग, मार्च 9 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि कुमार गौरव का पोस्टमार्टम एचएमसीएच में मेडिकल की टीम ने किया। टीम का नेतृत्व डॉ अभिषेक पराशर ने किया। बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। विदित हो कि फतहा चौक के पास एनटीपीसी के इंफ्रा माइनिंग विभाग में कार्यरत डीजीएम कुमार गौरव को गोली लगने की सूचना के बाद आरोग्यम अस्पताल में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार के साथ अन्य अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि घटना के तुरंत बाद ही एसपी अरविंद कुमार छापमारी के लिए निकल गए। उनके साथ एसडीएम राजकिशोर, एसडीपीओ सदर अमित आनंद, अंचल इंस्पेक्टर नंदकिशोर साहू, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार सहित कई लोग पहुंचे थे। एनटीपीसे अधिकारी भी पहुंचे। इधर चिकित्सकों ने उसे तुरंत ऑक्सीजन लगाकर इ...