टिहरी, मई 3 -- जौनपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में सुविधाएं न होने के कारण अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है। ग्रामीणों को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण लंबे समय से अस्पताल में चिकित्सकों के रिक्तों को भरकर यहां आल्ट्रासाउंड की सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं कर रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय का एक मात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी की स्वास्थ्य सेवाएं निर्भर है। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों के अभाव में मरीज को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं न होने के कारण ग्रामीण 35 से 70 किमी की दूरी तय कर मसूरी और देहरादून जाने को मजबूर है। स्वास्थ...