धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की 100 सीट बचानी मुश्किल हो रही है। सरकार को नेशनल मेडिकल कमिशन को बार-बार हलफनामा देकर सीट बचानी पड़ रही है। स्थिति इतनी खराब है कि 24 विभागों वाले इस मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के 33 पद के विरुद्ध चार विभागों में सिर्फ पांच कार्यरत हैं। 28 पद रिक्त पड़े हैं। एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के भी आधे से अधिक पद रिक्त हैं। इससे मरीजों के इलाज से लेकर पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है। डॉक्टरों की इस कमी का खामियाजा यहां एमबीबीएस और पीजी की पढ़ाई करनेवालों के साथ-साथ इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को इलाज के लिए लंबे इंतजार और सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में ...