मधुबनी, मई 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल मधुबनी करीब 16 वर्ष बाद भी 500 बेड में तब्दील नहीं हो सका। वर्ष 2009 में सदर अस्पताल को 500 बेड में बदलने की स्वीकृति मिली, मगर अबतक इस दिशा में पहल नहीं हो सकी। स्वीकृति के हिसाब से सदर अस्पताल को जितनी डॉक्टर चाहिए उसका सिर्फ आधा ही डॉक्टर कार्यरत हैं। वर्तमान में सदर में मात्र 110 बेड की सुविधा मरीजों को मिल रही है। स्वीकृत पद के हिसाब से डॉक्टर, जीएनएम, विशेषज्ञ डॉक्टर, पारामेडिकल कर्मी आदि के पद भी नहीं भरे गये। इस वजह से कई बार मरीजों को मजबूरन बाहर से इलाज कराने की मजबूरी बन रही है। प्राप्त जानकारी के मुताविक वर्ष 2009 में सदर अस्पताल को 500 बेड की स्वीकृति प्रदान की गई। लंबे अरसे बीत जाने के बाद भी न तो बेडों की संख्या बढ़ी न ही अस्पताल में कई विशेषज्ञ डॉक्टर ही आए। न तो कोई सुविध...