सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- ज्यादातर प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नही हैं डाक्टर धनपतगंज। विकास खण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की तैनाती न होने से चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे बनी है। बीमारी की हालत में ग्रामीण झोलाछाप डाक्टरों के चंगुल में फंसने को मजबूर हैं। जनपद के एक छोर पर स्थित है ब्लॉक धनपतगंज। ब्लॉक में 67 ग्राम पंचायतों में चिकित्सीय असुविधा को देखते हुए मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ है देहली बाजार,मायंग,अमऊ जासरपुर व चंदौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कर करोड़ों की लागत से आवासीय व चिकित्सीय भवनों के निर्माण के साथ ही तमाम संसाधनों की व्यवस्थ्ज्ञा की गई, परन्तु डॉक्टरों की तैनाती न होने से ज्यादातर अस्पताल शो पीस बनकर रह जा रहे है। गौर करें तो कहने के लिये मात्र अमऊजासर पुर में डॉक्टर ...