खगडि़या, दिसम्बर 6 -- 1. अलौली: सीएचसी में 10 वर्षो से कंपाउंडर का पद रिक्त अलौली। एक प्रतिनिधि समय : 11:45 बजे। स्थान: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अलौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अलौली जो प्रखंड स्तरीय अस्पताल होते हुए भी पिछले एक दशक से कंपाउंडर का पद रिक्त है। अस्सपताल में उपलब्ध जीएनएम के तीन पुरुष कर्मी हैं। जिसमें गौतम लौढ़ा, जयप्रकाश एवं मनीष कुमार तीन शिफ्टों में अपना कंपाउंडर का काम करते हैं। शुक्रवार को दिन के 11 बज कर 45 मिनट में अस्पताल की स्थिति जानना चाही तो निबंधन कक्ष के आगे सिर्फ महिलाएं ही कतार में लगी थी। ओपीडी में डॉ अमित कुमार बैठे थे और रोगी को रोग की जानकारी लेकर दवा कांउटर पर भेज देते थे। जहां दवा के साथ डॉक्टर की लिखी दवाई की रिपार्ट दी जाता थी। मौके पर अर्मिला देवी, शांति देवी, पूजा कुमारी ने बताया कि मोबाइल म...