मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, नसं। सदर अस्पताल के डॉक्टर सहित पारामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति को लेकर चल रहे विवाद पर डीएस डॉ. एस एन सत्यार्थी ने नया निर्देश जारी किया है। डॉक्टर की उपस्थिति भेजने से पहले ऑपरेटर को उपस्थिति की सूची विभाग वार बने नोडल से लेनी होगी। पिछले महीने से लगातार ऑपरेटर द्वारा दी जा रही डॉक्टर सहित स्टॉफ की उपस्थिति को लेकर विवाद चल रहा है। वैसे डॉक्टर जो सप्ताह भर अनुपस्थित रहते हैं, उनका पूरे महीना का उपस्थिति बता दिया जाता है और जो उपस्थित हैं उनको कई दिन अनुस्थिति ऑपरेटर के रिपोर्ट में दर्शाया जाता है। जिस पर डीएस ने विराम लगा दिया है। आलम यह है कि डॉक्टर के द्वारा देखे गए मरीज की रिपोर्टिंग में भी जो डॉक्टर छुट्टी पर है उनके नाम पर मरीज देखे जाने की रिपोर्टिंग भव्या पर कर दी जाती है। जिसको लेकर बार-बार सीएस से जव...