नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बीते 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब जांच एजेंसियों ने जो राज उगले हैं, उन्हें सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। पढ़ाई कर रहे डॉक्टर, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट और मुफ्ती सब एक खतरनाक अंतरराष्ट्रीय साजिश के मोहरे बने हुए थे।5 लाख से ज्यादा में खरीदी AK-47, लॉकर से बरामद जांच में पता चला है कि पुलवामा का डॉ. मुजम्मिल शकील गनाई ने 5 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में एक AK-47 राइफल खरीदी थी। यह हथियार अनंतनाग के डॉ. अदील अहमद राथर के लॉकर से बरामद हुआ।डीप फ्रीजर में रखा जा रहा था खतरनाक विस्फोटक मिश्रण सबसे हैरान करने वाली बात आत्मघाती हमलावर डॉ. उमर नबी ने नूह से केमिकल और फरीदाबाद-दिल्ली से इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स खरीदे। फिर घर में एक डीप फ्रीजर लगवाया। उस फ्रीजर का इस्तेमाल विस्...