भागलपुर, अप्रैल 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जूनियर और पीजी डॉक्टरों के बीच हुए मारपीट की घटना के बाद गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुक्रवार को हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने मुकदमा वापसी के लिए सहमति पत्र देने की हामी भरी थी। सहमति पत्र शनिवार को अस्पताल अधीक्षक को देनी थी। लेकिन किसी भी पक्ष ने मुकदमा वापसी के लिए पत्र नहीं दिया। अब अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने उम्मीद जताई है कि सोमवार को दोनों पक्ष अपना-अपना मुकदमा वापसी को लेकर पत्र दे देंगे। जूनियर रेजीडेंट डॉ. कैलाश कुमार ने जल्द ही आवेदन देने की बात कही। वहीं पीजी मेडिसिन के डॉ. विनीत कुमार ने कहा कि वरीय प्रोफेसर का जैसा निर्देश होगा वे उसके अनुसार काम करेंगे। वहीं ओल्ड इंटर्न हॉस्टल को खाली करने की निर्धारित अवधि शनिवार को पूरी हो गई। इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेम...