मुजफ्फरपुर, मई 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। उप मुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति तथा जिला संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में मंगलवार को हुई। उन्होंने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के बाद सिविल सर्जन को चिकित्सकों का रोस्टर प्रतिदिन जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री की महिला सदस्यों से महिला संवाद कार्यक्रम में जरूरी फीडबैक लेने का निर्देश दिया। कहा कि इस फीडबैक के आधार पर आधी आबाद को उनका उचित हक दिलाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्धाटन में जनप्रतिनिधियों को बुलाने का निर्देश दिया। सभी नगर निकायों ...