प्रयागराज, नवम्बर 13 -- मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीके पांडेय ने गुरुवार को एसआरएन अस्पताल के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। प्राचार्य ने डॉक्टरों को मरीज और तीमारदारों के बीच बेहतर तालमेल पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई डॉक्टर वार्ड में निरीक्षण करने जाएं तो मरीज की स्थिति के बारे में तीमारदार को जरूर बताएं। क्योंकि अक्सर देखने को मिलता है कि बेड पर लेटे मरीज की हालत के बारे में परिजनों को कुछ पता नहीं रहता है। ऐसी स्थिति में तालमेल का अभाव होता है। जिसके चलते अस्पताल की व्यवस्थाएं और मरीज का उपचार दोनों प्रभावित होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...