प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज। इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टरों का एक मंडल स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिला। कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। संयोजक डॉ. प्रमोद शुक्ल ने अनुसार स्वास्थ्य मंत्री से मांग की गयी है राजस्थान सरकार की तरह उप्र सरकार भी इलेक्ट्रो होम्योपैथिक को शिक्षा, शोध और चिकित्सा से संबंधित मान्तया प्रदान करे। प्रतिनिधिमंडल में आरएल यादव, अशोक शुक्ल, केएन तिवारी, एसके पाठक, अनिल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...