वाराणसी, मई 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रॉमा सेंटर में प्रोफेसर इंचार्ज सौरभ सिंह और सर्जन प्रो. शशि प्रकाश मिश्रा के बीच 26 मई को हुई तकझक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना पर नाराजगी जताते हुए सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत ट्रॉमा सेंटर में इलेक्टिव सर्जरी यानि पहले से तय ऑपरेशन से डॉक्टरों ने हाथ खींच लिये हैं। केवल इमरजेंसी सर्जरी ही की जाएगी। विभाग के सभी सर्जन प्रो. सौरभ सिंह को पद से हटाने के साथ बाउंसरों को हटाने की मांग पर अड़े हैं। उन्होंने गुरुवार को सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि जब तक अस्पताल प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता, अपने निर्णय पर अडिग रहेंगे। इसका असर उन मरीजों पर पड़ेगा जिनके ऑपरेशन की तिथि पिछले दिनों तय की थी गई। डॉक्टरों के निर्णय से उनकी परेशानियां बढ़ेंगी। इलेक्टिव सर्जरी ...