कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के वार्षिक उत्सव 'तरंग' का दूसरा दिन उल्लास, ज्ञानपूरक रहा। अलग-अलग सत्र में आयोजित कार्यक्रमों ने संदेश दिया कि 'तरंग' केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि संस्कृति, ज्ञान और रचनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त संगम है। इस उत्सव ने मेडिकल छात्रों को प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडेय व प्राचार्य डॉ. संजय काला ने किया। महापौर ने कहा कि समाज में चिकित्सकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। इसी वजह से डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है। छात्रों से मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। प्राचार्य डॉ. संजय काला ने 'तरंग' को शैक्षणिक दबाव के बीच मानसिक सुकून और रचनात्मक ऊर्जा का माध्यम बताया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रंगारंग...