अल्मोड़ा, अक्टूबर 3 -- चौखुटिया। सीएचसी में डॉक्टरों और सुविधाओं की मांग को लेकर गुरुवार से पूर्व सैनिक भुवन कठायत का आमरण अनशन शुरू हो गया। आंदोलन को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में लोग गंगा आरती घाट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने आंदोलन का नाम 'ऑपरेशन स्वास्थ्य रखा। आंदोलनकारी भुवन कठायत ने बताया कि पिछले दो माह से लगातार स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। दो सितंबर को तहसील मुख्यालय में रैली प्रदर्शन किया। सीएम को ज्ञापन भेजा। इसके बाद भी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार से पूर्व सैनिक भुवन कठायत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। लोगों ने आरती घाट पहुंचकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि चौखुटिया ही नहीं गढ़वाल क्षेत्र से लगे क्षेत्र समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं ...