देहरादून, सितम्बर 28 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टीबी एंड चेस्ट विभाग में प्रधानमंत्री निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। एचओडी डॉ. अनुराग अग्रवाल ने एक, फिजिशियन डॉ. केसी पंत ने दो एवं आरना डायग्नोस्टिक सेंटर ने 10 मरीजों को गोद लिया। उत्तराखंड टीबी मुक्त नेटवर्क संस्था के समन्वय से आयोजित कार्यक्रम में सेंटर से सूरज, नेटवर्क की सचिव किरन थापा आदि मौजूद रहे। उधर, देहरादून में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसो. के आह्वान पर फार्मेसी अधिकारियों ने नेक पहल की है। फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में एसो. अध्यक्ष सुधा कुकरेती की अपील एवं सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। कुकरेती के मुताबिक फार्मासिस्टों से एक-एक मरीज गोद लेने का आह्वान किया गया है। कई लोगों ने गोद लेकर उन्हें ...