कन्नौज, जून 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वहां दो चिकित्साधिकारियों को संबद्ध किया गया। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात कर दिया गया है। सभी की ड्यूटी का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.स्वदेश गुप्ता के निर्देश पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनगढ़ में सौ शैय्या अस्पताल से संबद्ध चल रहे डॉ.कुलदीप सिंह व डॉ.हसीब खान को दो-दो दिन के लिए विशुनगढ़ पीएचसी से संबद्ध किया गया है। इसके साथ ही फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और चतुर्थ श्रेणी कर्मी को भी वहां संबद्ध कर दिया गया। इन सभी की ड्यूटी का रोस्टर भी सीएमओ द्वारा जारी कर दिया गया है। सोमवार को ड...