नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डॉक्टरों व इंजीनियरों द्वारा अपनी फील्ड को छोड़कर सिविल सर्विसेज और मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में जाने पर चिंता जताते हुए इसे देश के संसाधनों की बर्बादी बताया है। सक्सेना ने कहा कि व्यक्तिगत पसंद मायने रखती है, लेकिन देश को आज ज्यादा इंजीनियरों और डॉक्टरों की जरूरत है। द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उपराज्यपाल ने शनिवार को इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIIT-Delhi) के 14वें दीक्षांत समारोह में बोलते हुए कहा कि जब इंजीनियर और डॉक्टर अपने फील्ड को छोड़कर मैनेजमेंट या सिविल सर्विसेज जैसे एरिया में करियर बनाते हैं तो यह "देश के रिसोर्स की बर्बादी" है। उन्होंने कहा, "स्पेशलाइज्ड एजुकेशन देने वाले संस्थानों को ऐसे ग्रेजुएट तैयार नहीं करने चाहिए ...