नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा- डॉक्टरों और इंजीनियरों का देश विरोधी कामों में शामिल होना अब एक ट्रेंड बन गया है। मामला 2020 दिल्ली दंगों से जुड़ा है। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने फरवरी 2020 के दंगों के मामले में एक्टिविस्ट उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य की ज़मानत याचिकाओं का कड़ा विरोध किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस एन वी अंजारिया की बेंच को बताया कि ट्रायल में देरी आरोपियों की वजह से हुई है और वे इसका फ़ायदा नहीं उठा सकते। राजू ने टॉप कोर्ट में इमाम के नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ "भड़काऊ भाषण" देने के वीडियो दिखाए।डॉक्टर-इंजीनियर अपना प्रोफेशन नहीं कर रहे वीडियो में इमाम को फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों से पहल...