जहानाबाद, जुलाई 3 -- कई चिकित्सकों को कार्यक्रम आयोजित कर किया गया सम्मानित एक डॉक्टर ही शारीरिक, मानसिक तकलीफ से ग्रसित इंसान के सभी दर्द और रोगों का निवारण करता है अरवल, निज संवाददाता। डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल में मंगलवार की रात में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉक्टर्स डे के अवसर पर सबसे पहले केक काटा गया एवं कई चिकित्सक को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्य भट्ट, डॉक्टर दीपक कुमार दिनकर सहित कई चिकित्सक शामिल हुए। इस मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि एक इंसान के जीवन की शुरुआत से लेकर उसकी सुरक्षा के लिए हर पड़ाव पर एक डॉक्टर उसके साथ होता है। बच्चा जब जन्म लेता है तो डॉक्टर ही हैं जो मां के गर्भ से शिशु को दुनिया में लाते हैं। उसके बाद शिशु को रोगों से बचाने...