रांची, फरवरी 12 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्यभर में डॉक्टरों, नर्सों व पारा मेडिकल कर्मियों को नए भारतीय कानून का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके बाद सभी जिलों के एसपी को इस संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संबंध में प्रशिक्षण की अनिवार्यता पर जोर दिया था। इसके बाद केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय की संस्था ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (बीपीआरएंडडी) ने इस संबंध में आदेश जारी किया था। गृह मंत्रालय के आदेश पर राज्य के डीजीपी ने आदेश जारी किया है। सभी जिलों के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बाद कार्रवाई रिपोर्ट भी पुलिस मुख्यालय ने जिलों के एसपी से मांगी है।

हिंदी हिन्दुस्...