मैनपुरी, अगस्त 20 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने बीमारियों के प्रकोप से निपटने के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को उन्होंने घिरोर के ग्राम गोधना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कोसमा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डा. धीरज कुमार, डा. अपराजिता सिंह, डा. संगीता, लैब टेक्नीशियन मंजू देवी, स्टाफ नर्स धर्मेंद्र, जयप्रकाश यादव, फार्मासिस्ट रेनू तथा चौकीदार अनुपस्थित पाए गए। सीएमओ ने इन सभी का एक दिन का वेतन काट दिया है और तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर रोहित नंदन से ब्लाक की वीकली रिव्यू बैठक में सभी एएनएम से लॉजिस्टिक और दवाओं के बारे में सही जानकारी लेकर उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सीएमओ ने कमलेश त्रिपाठी से भुगतान संबंधी जानकारी ली। जननी सुरक्...