सुमित, अक्टूबर 17 -- Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव में में इस बार राजनीति के सियासी चेहरों से इतर कई पेशेवर भी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। इनमें पूर्व आईपीएस, आईआरएस से लेकर डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर, इंजीनियर और मशहूर गायिका तक शामिल हैं। राजनीतिक दलों ने नेता, कार्यकर्ता एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि के अलावा अपने-अपने क्षेत्रों में पहचान बना चुके चेहरों को भी मौका दिया है। गठबंधन की मजबूरियों के चलते एनडीए और महागठबंधन में इन पेशेवरों की संख्या कम रही, लेकिन जनसुराज सहित अन्य छोटे दलों ने बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया है। कई तो निर्दलीय भी चुनाव मैदान में उतरे हैं। छह पूर्व आईपीएस अधिकारी मैदान में उतरे हैं। इनमें बिहार पुलिस के डीजी पद से रिटायर सुनील कुमार दूसरी बार जदयू के टिकट पर मैदान में हैं। असम-मेघालय कैडर के पूर्व आ...