फिरोजाबाद, दिसम्बर 12 -- सामुदायिक चिकित्सा केंद्र टूंडला के अंतर्गत गांव रती गढ़ी में पिता-पुत्र द्वारा अवैध रूप से अस्पताल संचालित करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक टूंडला को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि पिता-पुत्र डॉक्टर एवं फार्मासिस्ट बनकर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ग्रामवासी रामेश्वर सिंह तोमर पुत्र बलवीर सिंह तोमर द्वारा शिकायती पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी एवं चिकित्सा अधीक्षक को बताया है कि उपरोक्त पिता पुत्र ने गांव में एक प्राइवेट अस्पताल संचालित कर रखा है। उनका आरोप है कि पिता पुत्र हाईस्कूल फेल है जबकि वह मरीजों का खुलेआम उपचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि झोलाछाप के चलते कई लोगों की जान भी जा चुकी है। अभी तक कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार...