बांका, सितम्बर 16 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन एवं धोरैया प्रखंड की बबुरा, हरना सहित अन्य प्रशाखा नहरें खुद प्यासी है, ऐसी स्थिति में खेतों में प्यासे धन की फसलों की प्यास कौन बुझाएगा। भगवान इंद्र भी महज यदा-कदा टपक कर रह जा रहे है। अभी धन की फसलों को पटवन की जरूरत है। किसानों की परेशानी को देखते हुए पूर्व विधायक मनीष कुमार ने मुख्य अभियंता सिंचाई प्रमंडल भागलपुर से बात कर अभी तक नहर में पानी नहीं खुलने के कारणों की जानकारी ली l भागलपुर प्रमंडल के मुख्य अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार डैम का फाटक का चैनल ऊपर नहीं उठने के कारण डैम में पानी नहीं छोड़ा जा सका है l मुंबई से गोताखोरों को बुलाकर जांच कराई गई लेकिन यह प्रयास असफल रहा, फिर गोताखोरों की दूसरी टीम फाटक को ठीक करने के लिए लगी हुई है। इधर हुई बारिश की वजह से डैम से पानी स्पे...