नवादा, जून 15 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश डैम में स्नान के दौरान नवादा जिले के वारसलीगंज थाना अंतर्गत मूड़लाचक डीह निवासी मुसाफिर यादव के 31 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, मूड़लाचक डीह निवासी त्रिलोकी यादव अपने बच्चों का मुंडन कराने सपरिवार उड़हुआ पहाड़ी के डैम पर गए थे। इस क्रम में मुसाफिर यादव का 34 वर्षीय पुत्र मिंटू यादव डैम में स्नान के क्रम में डूब गया। परिजनों व आसपास के लोगो ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। इसके बाद जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई और शनिवार को एनसीआरएफ टीम देर शाम आकर काफी खोजबीन कर लाश को डैम से बाहर निकला। घटनास्थल पर मौजूद मुसाफिर यादव के दूसरे बेटे मुकेश न...