धनबाद, जुलाई 3 -- मैथन। मैथन डैम स्थित स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे महिंद्रा थार कार के चालक अपने पावर दिखाने के चक्कर में कार को डैम के पानी के किनारे ले गया और कीचड़ में फंस गया। खुद से निकालने के चक्कर में कार कीचड़ में और धंसती गई। उधर मैथन डैम का पानी भी बढ़ने लगा और पानी कार के बिल्कुल समीप आ गया। इसके बाद भयभीत चालक ने मैथन पुलिस से बचाव की गुहार लगाई। मैथन पुलिस रात करीब 9 बजे मैथन डैम पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद और ट्रैक्टर के सहयोग से थार को खींचकर दलदल से बाहर निकला गया। इसके बाद कार चालक ने राहत की सांस ली। इस दौरान मैथन पुलिस ने थार चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...