गढ़वा, मई 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में असिंचित हजारों एकड़ जमीन को सिंचित करने के उद्देश्य से जमुदहा डैम और जतकुटवा पहाड़ का निरीक्षण किया। उस दौरान विधायक ने कहा कि जतकुटवा पहाड़ पर चेक डैम बनाकर बेकार बहने वाले पानी को नहर के माध्यम से समस्त पहाड़ी क्षेत्र के बंजर जमीन को सिंचित करने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बड़ा निर्माण होगा। उक्त निर्माण से असिंचित बंजर जमीन दो फसली में तब्दील हो जाएगा। उससे हर छोटे-बड़े किसानों अपने जमीन से फसल उपजाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता हर छोटे-बड़े चेक डैम और तालाबों का जीर्णोद्धार करवा कर हर किसानों को खेत तक पानी पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों ...