घाटशिला, फरवरी 25 -- गालूडीह। गालूडीह बराज डैम में बालु के पहाड़ से स्कीट कर डोमन टुडू की मौत हो गई थी। इसके बाद अब संवेदक सहित विभागीय अधिकारी को भी लगा कि लापरवाही हुई है नहीं तो डोमन टुडू की मौत नहीं होती।अब साइड इंचार्ज के द्बारा बराज डैम में से अतिरिक्त बालु को हटा कर अन्य जगह भंडारन किया जा रहा है।सुबह से ही टैक्टर के माध्यम से बालु हटाने का कार्य शुरू है।बालु रखें हुए जगहों में बेरेकिटिंग की हुई है कि पुनरावृत्ति ना हो कोई घटना ना घटे। इधर विभाग भी अब एक आदेश निकालने की तैयारी कर रहा है। जिसमें कार्य स्थल में गाड़ियों की रफ्तार कम सहित हेल्मेट का उपयोग करने पर जोर देने की पहल कर रही है।इधर होम गार्ड को चौकस रहने की सलाह दी गई है। स्पीड को लेकर लगाम कसा जाएगा।बराज डैम का मरम्मती कार्य को लेकर यह सब पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...