चंदौली, अगस्त 25 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते चंद्रप्रभा डैम से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं नौगढ़ डैम से 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस कारण जिले के 15 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ को लेकर पूरी तैयारियां की गई है। बाढ़ चौकियों को तैयार कर दिया गया है। सभी जगहों पर मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है। एनडीआरएफ की टीम, नौकाएं और गोताखोरों को सक्रिय कर दिया गया है। गांवों में फंसे लोगों को राहत शिविर में लाया जा रहा है। राहत शिविर में खाने-पीने के साथ ही पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। डीएम चंद्रमोहन गर्ग और एसपी आदित्य लांग्हे ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर राहत शिविरों व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। कर्मनाशा नदी का पानी बस्ती में...