कोडरमा, अगस्त 2 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। बारिश से तिलैया डैम के वाटर लेबल में लगातार वृद्धि हो रही है। शुक्रवार को डैम का वाटर लेबल 1210.07 फीट मापा गया, जो डैम के गेट लेबल के बेहद करीब है। बता दें कि डैम का गेट लेबल 1212 फीट है। इस प्रकार लगभग एक फीट पानी गेट लेबल से नीचे हैं। डैम में लगातार बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए डैम का हाइडल(2-2 मेगावाट का दो यूनिट) का संचालन एक सप्ताह पूर्व शुरू कर दिया गया है, जिससे डैम से जलनिकासी के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...