नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब की भाखड़ा नहर से हरियाणा को मिलने वाले साढ़े 9 हजार क्यूसिक पानी को घटाकर 4000 क्यूसिक करने से दो पड़ोसी राज्यों पंजाब और हरियाणा में बवाल मच गया है। एक तरफ पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार एक बूंद फालतू पानी देने से साफ मना कर चुकी है, वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार पानी पर अपना हक जता रही है। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान दोपहर साढ़े तीन बजे नंगल डैम पर पहुंचे और उन्होंने पानी की स्थिति का जायजा लिया। सीएम मान ने फिर दोहराया कि हरियाणा को एक बूंद पानी फालतू नहीं देंगे। पंजाब के शिक्षा मंत्री एडवोकेट हरजोत सिंह बैंस नंगल डैम पर धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कहा कि एक भी बूंद हरियाणा को अतिरिक्त पानी की नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नंगल डैम कंट्रोल रूम की चाबियां हमने ले ली हैं। अब डैम पर बीबीएमबी का कोई अधिकार नहीं ...