मेरठ, मई 31 -- मेरठ। अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बिगड़े बोल बोलने वाले सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी अब डैमेज कंट्रोल में जुटे हैं। मेरठ से लखनऊ तक मामला चर्चाओं में बना हुआ है। चर्चाएं हैं कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नाराज हैं। चर्चा है कि सपा सुप्रीमो जिला संगठन में बदलाव करेंगे। हालांकि अभी भी टिप्पणी को लेकर पार्टी के कुछ नेता विरोध में उतरे हुए हैं और पार्टी शीर्ष नेतृत्व तक शिकायत में जुटे हैं। कुछ नेता-पदाधिकारी जिलाध्यक्ष के समर्थन में हैं। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने बयान से पलटते हुए कहा था कि पार्टी के तीनों विधायक कोहिनूर हैं। कहा कि उन्होंने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों के लिए टिप्पणी नहीं की थी। मामला गर्माया तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने भी जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी से बा...