नई दिल्ली, मई 26 -- Bangladesh News: बांग्लादेश में सरकार और सेना के बीच चल रहे मतभेद की खबरों के बीच हाल ही में बांग्लादेश के एक टॉप आर्मी ऑफिसर का बयान सामने आया है। ऐसे समय में जब बीते कुछ दिनों में यूनुस सरकार और सेना के बीच देश में चुनाव कराने जैसे कई मुद्दों पर स्पष्ट रूप से टकराव देखने को मिला, वहीं अब आर्मी के जनरल भाईचारे का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। ढाका में सेना मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बांग्लादेश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाजिम-उद-दौला ने सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के बीच किसी भी तरह के तकरार से इनकार किया है। उन्होंने सेना और सरकार को एक ही परिवार का हिस्सा भी कहा। जनरल नाजिम ने कहा, "किसी भी छोटे-मोटे मतभेद को उसके संदर्भ में ही देखा जाना ...