भभुआ, जुलाई 17 -- करकटगढ़ जलप्रपात, तेल्हाड़कुंड जलप्रपात, जगदहवां डैम, दुर्गावती जलाशय परियोजना पर लगती है पर्यटकों की भीड़ डीएफओ ने पर्यटकों से की अपील, कहा- सावधानी बरतने की जरूरत पिछले वर्ष करकटगढ़ जलप्रपात में आई बाढ़ के पानी में फंसे थे 11 लोग (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की पहाड़ी नदियां उफान पर हैं और सोन उच्च स्तरीय नहर भी पानी से भर गई है। पहाड़ का पानी करकटगढ़ जलप्रपात, तेल्हाड़कुंड जलप्रपात, जगदहवां डैम, दुर्गावती जलाशय परियोजना के जल क्षेत्र में जमा होने लगा है। इससे जलस्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर वन प्रमंडल पदाधिकारी चंचल प्रकाशम ने सैलानियों को नदी, डैम, कुंड व जलप्रपात के पानी में स्नान करने नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हर ऐसे पर्यटन स्थल पर इस आशय का बोर्ड लगाया गया है। सावधानी बरत...