कोडरमा, मार्च 17 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । युवा जागृति संघ नावाडीह की ओर से होली पर डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया। आठ लीग मैच, चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबला नावाडीह बनाम मसनोडीह की टीम के बीच खेला गया। नावाडीह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 60 रन बनाए। जवाब में मसनोडीह टीम ने आठ ओवर पांच गेंद में दो विकेट से मैच को जीत लिया। विजेता टीम को 11 हजार नगद और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। उप विजेता टीम को ट्रॉफी और 45 सौ रु का नगद पुरस्कार मिला। टूर्नामेंट में नावाडीह टीम के सीताराम कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने 70 रन बनाए और पांच विकेट लिया। अंपायर की भूमिका रोहित कुमार, ऋषि कुमार, सुरेंद...