सिमडेगा, सितम्बर 23 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। खैरनटोली स्कूल मोहल्ला मैदान में आयोजित परमवीर शहीद अब्दुल हमीद स्मृति डे नाईट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार की रात खेला गया। फाइनल में दोस्ती एफसी कुरडेग और मैनाबेड़ा निर्धारत समय तक बराबरी पर रही। अंत पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। जिसमें मैनाबेड़ा की टीम ने जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को कमेटी के मुख्य संरक्षक सह झामुमो जिला सचिव सफीक खान, युवा समाजसेवी सह भारत वेजिटेबल के थॉक एवं खुंदरा सब्जी बक्रेता भरत कुमार, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर नगर अध्यक्ष अरशद हुसैन, चंदन कुमार, जिशान अहमद, खेल समिति के अध्यक्ष रुस्तम खान, मो नौशाद, आकिब, जावेद, रिज़वान, सोनू, आदिल अंसारी, साबिर आलम आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्त...