रांची, मई 13 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू के अटल मैदान, चमराटोली में सोमवार को सूरज-विष्णु मेमोरियल, मुरहू प्रीमियर लीग डे-नाईट क्रिकेट टुर्नामेंट का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन किया गया। न्यू मुरहू क्रिकेट टीम के तत्वावधान में चार दिवसीय आयोजन में रांची, खूंटी, जिला पुलिस, टुपूदाना समेत अन्य स्थानों के कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यारियां इलेवन ने निर्धारित दस ओवरों में 88 रन बनाएं। जबकि रांची रॉयल की टीम निर्धारित ओवरों में 80 रन ही बना सकी। यारियां इलेवन की टीम 8 रनों से मैच जीतकर प्रतियोगिता में कब्जा जमाया। प्रतियोगिता के विजेता टीम को डेढ़ लाख और उप विजेता टीम को सत्तर हजार रुपए ट्राफी के साथ प्रदान किया गया। सुपर फाइनल के मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार गुड्डू और मैन ऑफ दी सीरीज रांची रॉयल के राज पासवान ...