फरीदाबाद, नवम्बर 1 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाली स्थित रविंदर फागना क्रिकेट मैदान पर खेले गए 8वां ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर-15 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में वाईएससीए क्रिकेट अकादमी ने रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला 40 ओवर का था। टॉस जीतकर वाईएससीए अकादमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 32.3 ओवर में 113 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाज मनन आहूजा ने 23 रन और भव्या राजपूत ने 18 रन बनाए। वाईएससीए की ओर से गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राघव राजपूत ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि अनुराग ने 5 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। रुद्र भाटिया ने 2 मेडन ओवर सहित 19 रन देकर 2 विकेट लिए और शुभम को 1 सफलता मिली। लक...