गोरखपुर, नवम्बर 11 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। मदन मोहन मालवीय नगर रानीडीहा में मंगलवार को वार्षिक डे-नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा पार्षद राजा यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। फाइनल मुकाबले में खोराबार स्पोर्टिंग क्लब ने मानबेला स्पोर्टिंग टीम को 4-1 से हराया। पार्षद ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 'खेलो इंडिया' के तहत युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आयोजन की सफलता पर जाकिर हुसैन व शमशाद अली को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...